यमुनानगर, 17 मई (हि.स.)। यमुनानगर के कस्बा बुड़िया में रहने वाली महिला को तीन तलाक देने के बाद पति ने उसके जिंदा रहते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और डिपो से लेकर अन्य मिलने वाली सभी सुविधाओं को बंद करवा दिया। सरकारी विभाग भी महिला को तो जिंदा मान रहें है, लेकिन कागजों में वह मृत घोषित हो चुकी है। महिला जिला उपायुक्त से शिकायत करने पहुंची।
जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची महिला शमीना ने शनिवार को बताया कि उसकी शादी लियाकत अली से हुई थी और इसके तीन बच्चे है। उसके पति ने तीन साल पहले उसे तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया था। फिर उसके पति ने नशीमा से दूसरी और राशीदा से तीसरी शादी भी कर ली। हालांकि हलाला होने के बाद भी उसके पति ने उसे नहीं रखा। और उसकी मृत्यु के प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के कस्बा सरसावा से बनवा दिया। वहीं डिपो से लेकर अन्य विभागों से मिलने वाली सुविधाएं भी शमीना की बंद करवा दी। उसके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए उसका पति, ससुर, गांव का नंबरदार और कब्रिस्तान का प्रबंधक जिम्मेदार है।
बुड़िया थाने के प्रभारी नर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग