यमुनानगर, 13 मई (हि.स.)। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर से तिरंगा यात्रा शुरू होगी और रामलीला भवन, चौक बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड से होकर निकलेगी।
मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी मिलकर 14 मई शाम को पांच बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। यह यात्रा देशभक्ति और एकता का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें हमारे देश के नागरिकों को अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिक तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों और देशभक्ति तथा एकता के इस संदेश को फैलाने में अपना योगदान दें। हम सब मिलकर अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
