मुरादाबाद, 15 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि समर स्पेशल गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का संचालन 16 मई से 28 जून के बीच किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि समर स्पेशल गाड़ी 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल का संचालन 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से संचालन किया जाएगा। वहीं गाड़ी 05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05283/05284 का मुजफ्फरपुर एवं आनद विहार टर्मिनल के मध्य स्टेशन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरीनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर तथा मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल