जोधपुर, 22 मई (हि.स.)। टू राज आम्र्ड स्कॉड एनसीसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट के लिए संचालित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ब्रिगेडियर जबर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हो रहा हैं।
कैंप के प्रथम दिन सीनियर तथा जूनियर डिवीजन के लगभग 600 कैडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। कैंप के द्वितीय दिन में कैंप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर सिंह ने ओपनिंग एड्रेस में सभी कैडेट्स ,पीआई स्टाफ, एअनओस को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध के समय एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है। एनसीसी ने 1965 तथा 1971 में भारतीय सेना का स्वयंसेवक के रूप में सहयोग किया। इन्होंने कैंप के दौरान सकारात्मक व्यवहार करने तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु कैडेटस को प्रोत्साहित किया और एनसीसी करने के फायदे बताए। कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को भारतीय सेवा की गतिविधियों से पहचान करना है।
कैंप के दौरान पीटी,खेल,योग, ड्रिल ,स्टडी क्लास,गेस्ट लेक्चर, फायरिंग, वाद विवाद, आशु भाषण, निबंध, चित्रकला तथा अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कैंप के दौरान पीआई स्टाफ सीनियर जेसीओ सतनाम सिंह,जसविंदर सिंह, भेरू सिंह, अमनदीप, एअन पतराज , खिमेस पवार, संग्राम सिंह, श्रवण सेन, दिलीप सिंह, राजेश बंजारा, महेंद्र सिंह, सुमन कुमावत, नीतू सोनी, शशि पुरोहित, मदनलाल, भवानी सिंह, दुष्यंत सिंह, आरिफ हुसैन इत्यादि साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
