युवक का अपहरण कर हत्या करने वाला शैंकी उर्फ शिवम पुलिस मुठभेड़ में घायल

युवक का अपहरण कर हत्या करने वाला शैंकी उर्फ शिवम पुलिस मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद, 19 जून (हि.स.)। थाना लोनी पुलिस ने अपहरण कर हत्या के मामले में वांछित आलाकत्ल बरादमगी के दौरान आलाकत्ल नाजायज पिस्टल से पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधी शैंकी उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से 01 अवैध देसी पिस्टल 7.56 बोर व 04 खोका कारतूस बरामद हुए हैं। शैंकी गनोली गांव निवासी है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गुरुवार को अपहरण कर अंकुर नाम के व्यक्ति की हत्या करने के अभियोग मे वाछिंत की गिरफ्तारी के लिए थाना लोनी पुलिस द्वारा चिरौडी से खडखडी अंडर पास को जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जो चिरौडी से खडखडी अंडर पास की ओर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस द्वारा रुकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर कर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगा जिस पार्टी द्वारा मौके से पकड लिया। घटना के प्रयुक्त पिस्टल व शव की बरामदगी के लिए उसकी निशानदेही पर जावली की ओर नहर पर पुलिस टीम द्वारा ले जाया गया। इस दौरान आरोपी ने आलाकत्ल पिस्टल से पुलिस पर फायर किया । पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। है ।

पूछताछ करने पर बताया कि मृंतक अंकुर पुत्र रमेश नि0- ग्राम गनौली थाना लोनी का मेरी बहन के साथ प्रेम सम्बंध थे। जिसके बारे में मैने अंकुर को कई बार टोका था, लेकिन वह नही माना तब मैने तय कर लिया कि अंकुर को रास्ते से हटाना है और अपने साथी सोनू पुत्र रामी गाँव भगौट थाना खेकडा जिला बागपत व सौरभ पुत्र बेगन उर्फ बेगनाथ नि0- गनौली थाना लोनी गाजियाबाद से बात करके अंकुर को जान से मारने का प्लान कर लिये हम लोग अंकुर को अकेला मिलने का मौका ढूंढ रहे थे कि दिनांक 07जून को अंकुर व अमन दोनों पहलवान होटल से खाना खाकर निकले तो हम लोग उसका पीछा किये तथा सौरभ को गनौली मोड पर उतार दिया योजना के अनुसार सौरभ अंकुर की स्कूटी पर बैठ गया था ट्रैक्टर खराब होने का बहाना बनाकर मेवला भट्टी की तरफ छोड देने को कहां जैसे ही अंकुर व सौरभ मेवला भट्टी की तरफ गये तब मैं व सोनू कार से उनका पीछा कर रहे थे ,मेवला भट्टी नहर के पास हमने स्कूटी के आगे कार लगा दी अंकुर ने जैसे ही स्कूटी रोकी तभी स्कूटी पर पीछे बैठे सौरभ ने अंकुर को पीछे से पकड लिया, सौरभ व सोनू ने मिलकर अंकुर को कार में डाल दिये, अंकुर की स्कूटी को नहर के किनारे झाडियो में डाल दिया, कार को मैं स्वयं चला रहा था, पीछे की सीट पर सौरभ व सोनू अंकुर को पकड कर बैठे थे, सुनसान जगह जावली के पास नहर के किनारे कार को खडी कर दिया, सोनू व सौरभ ने अंकुर को कार से बाहर निकाला तब मैने अपने पास मौजूद देशी पिस्टल से अंकुर को जान से मारने की नीयत से 4-5 राउंड फायर किया जो अंकुर के सिर, सीना व हाथ में लगा, अंकुर के मर जाने पर एक प्लास्टिक के कट्टे को कार में बिछाया तथा हम लोगो ने मिलकर अंकुर की बॉडी को कार की पिछली सीट पर रखकर चल दिये वही पर पिस्टल को फेंक दिया था, अंकुर की बॉडी को गढी कलंजरी मे हिण्डन नदी पर बने पुल से फेंक दिया था।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

administrator