यूएई और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अबू धाबी, 19 मई (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह जानकारी यूएई के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

यह समझौता अबू धाबी में यूएई के रक्षा मामलों के राज्यमंत्री मोहम्मद बिन मुबारक फाधेल अल मजरूई और अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के बीच हस्ताक्षरित हुआ।

बयान के अनुसार, यह समझौता दोनों देशों की सैन्य सहयोग को सुदृढ़ करने, रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और दीर्घकालिक रणनीतिक प्राथमिकताओं को एकरूप करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

समझौते के तहत, दोनों देश एक चरणबद्ध ढांचे के तहत काम करेंगे, जिसका उद्देश्य संयुक्त तैयारी, इंटरऑपरेबिलिटी और नवाचार-आधारित सहयोग को बढ़ावा देना है।

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने इस अवसर पर एक नई पहल की घोषणा की, जिसमें यूएस डिफेंस इनोवेशन यूनिट और यूएई के तवाज़ुन काउंसिल के बीच साझेदारी की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत दोनों देशों के बीच रक्षा नवाचार, संयुक्त अनुसंधान और विकास और उद्योग एवं निवेश क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

बयान में यह भी पुष्टि की गई कि यूएई ने औपचारिक रूप से अमेरिका के नेशनल गार्ड स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम में भागीदारी की है। यह साझेदारी टेक्सास नेशनल गार्ड के साथ की गई है।

इस सहयोग से दोनों देशों के बीच सैन्य आधुनिकीकरण, एकीकृत वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रतिक्रिया, और संचालन योजना के क्षेत्रों में सहयोग को नई गति मिलेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator