यूनिवर्सिटी कैंपस में कंडोम वेंडिंग मशीन देखकर भड़कीं महिला आयोग अध्यक्ष, मांगा जवाब

यूनिवर्सिटी कैंपस में कंडोम वेंडिंग मशीन देखकर भड़कीं महिला आयोग अध्यक्ष, मांगा जवाब

– ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर का बयान दर्ज करने पहुंची थीं महिला आयोग अध्यक्ष

सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने वाले अशोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का बयान दर्ज करने पहुंची हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन को विवि परिसर में कंडोम वेंडिंग मशीनें लगी मिलीं। इस पर आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले में विवि प्रबंधन से जवाब तलब किया है। आयोग ने प्रोफेसर को 23 मई तक महिला आयोग, पंचकूला में तलब किया है।

अशोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान ने 7 मई को सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर

और भारतीय सेना को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणियां की थीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में

आई महिला सैन्य अधिकारियों का उल्लेख करते हुए राजनीतिक और सांप्रदायिक मुद्दों को

जोड़ा और युद्ध के विरुद्ध चेतावनी भी दी। इस पर हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया। गुरुवार को

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया प्रोफेसर का बयान दर्ज करने पहुंचीं। आयोग ने प्रोफेसर अली खान को तलब किया था,लेकिन वे नहीं पेश हुए थे। आज भी प्राेफेसर उपस्थित नहीं मिले। महिला आयोग अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी की

शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दाैरान चेयरपर्सन रेनू भाटिया यूनिवर्सिटी परिसर में कंडाेम वेंडिंग मशीन लगी देखकर भड़क गईं।भाटिया ने यूनिवर्सिटी परिसर में लगी फ्री कंडोम मशीन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी जांच कराने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला आयोग छात्रों और स्टाफ से बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगा।

इस माैके पर अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि अली खान के पेश न होने से यह प्रतीत

होता है कि वह खुद को दोषी मानते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला आयोग ऐसी

टिप्पणियों को लेकर सख्त रुख अपनाएगा। अगर प्रोफेसर सामने आते और माफी मांगते तो स्थिति

अलग होती। उन्हाेंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को 23 मई तक महिला आयोग के पंचकूला कार्यालय में पेश होने का अवसर

दिया गया है। यदि वे उपस्थित नहीं होते, तो आयोग कानूनी कार्रवाई करेगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator