सवाई माधाेपुर, 21 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम इन दिनों रणथंभौर के जंगलाें में सुकून और रोमांच की तलाश में पहुंची है। टीम के कई खिलाड़ी 19 और 20 मई को दो दिन के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर रहे, जहां उन्होंने बाघों की अठखेलियों का नज़दीक से आनंद लिया और जंगल की प्राकृतिक सुंदरता में खो गए।
टीम का नेतृत्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया, जिनके साथ नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्याश शेडगे, प्रियांशु आर्य और वयस्क विजय सहित अन्य खिलाड़ी भी रणथंभौर की जैव विविधता से रूबरू हुए। खिलाड़ियों ने जोन नंबर तीन में भ्रमण किया, जहां उनकी मुलाकात बाघिन रिद्धि और उसके शावकों से हुई। इसके अलावा उन्होंने बाघिन एरोहेड और उसके शावकों को भी देखा। इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करते हुए खिलाड़ियों ने फोटो और वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी साझा किए।
इन तस्वीरों और वीडियो में खिलाड़ियों का उत्साह, रोमांच और बाघों की मस्ती दिख रही है, जिससे यह सफर उनके लिए बेहद यादगार बन गया। न केवल बाघों का दीदार, बल्कि रणथंभौर की हरियाली, शांत वातावरण और घने जंगलों की नीरवता ने भी खिलाड़ियों को एक अलग ही अनुभव दिया। यहां की प्राकृतिक समृद्धता और जैव विविधता ने क्रिकेट खिलाड़ियों को रोमांच और मानसिक सुकून दोनों का अहसास कराया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित