रसोई गैस सिलेंडर के दाम और बस किराया बढ़ाने के फैसले जनविरोधी : जनवादी महिला समिति

नाहन, 1 जून (हि.स.)। सिरमाैर जिला के मुख्यालय नाहन में अखिल रविवार काे भारतीय जनवादी महिला समिति की लोकल कमेटी द्वारा आयोजित संगठनात्मक सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई, महिला हिंसा, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और सामाजिक समस्याओं पर गहरी चिंता जताते हुए कई प्रस्ताव पारित किए।

सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और राज्य सरकार द्वारा बस किराया बढ़ाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया गया।

महिला हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इसके पीछे की नीतिगत खामियों और सामाजिक ढांचे पर भी सवाल उठाए गए।

सम्मेलन में युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए इसे रोकने की मांग की गई।

इसके साथ ही नाहन में बंदरों, आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई और इनके समाधान हेतु प्रस्ताव पारित किए गए।

पिछले वर्ष डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सम्मेलन में समय रहते दवा छिड़काव की मांग की गई, अन्यथा समिति को जनजागरण अभियान शुरू करने की चेतावनी भी दी गई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator