रहवासीय कमरें से डोडा पोस्त और अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार

रहवासीय कमरें से डोडा पोस्त और अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार

जोधपुर, 20 जून (हि.स.) शहर की बनाड़ पुलिस ने गुजरावास गांव में एक रहवासीय कमरें पर रेड दी। कमरें में रहने वाला फरार हो गया। तलाशी लिए जाने पर वहां से सवा किलो अवैध डोडा पोस्त और 65 पव्वें देशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी को नामजद कर मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण बनाया गया है।

थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि गुजरावास में एक कमरें में रहने वाले गणेश पुत्र भगाराम जाट के यहां अवैध रूप से मादक पदार्थ होने की जानकारी मुखबिर से मिली थी। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ उसके कमरें पर रेड दी गई। थानाधिकारी गंगाराम के अनुसार आरोपी गणेश जाट वहां नहंी मिला और वह फरार हो गया। कमरें में 1.220 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 65 पव्वें देशी अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। उसकी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

administrator