राजगढ़, 13 मई (हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आम्र्स एक्ट के मामले में 2018 से फरार वारंटी को ग्राम टोड़ी में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी प्रवीण जाट ने मंगलवार को बताया कि 2018 में ग्राम टोड़ी निवासी बाबूलाल पुत्र सरवन वर्मा के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित घटनादिनांक से फरार चल रहा था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टोड़ी में दबिश देकर सात साल से फरार चल रहे बाबूलाल वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी प्रवीण जाट, प्रआर.सूरज चावरिया, सैनिक नीरज भार्गव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
