राजगढ़,30 मई (हि.स.)। जिले के तीन थानों के पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह सारंगपुर के गोलावाड़ी व खाराकुआं मौहल्ले में दबिश देकर एक लाख 39 हजार का मादक पदार्थ जब्त किया साथ ही मौके से मां-बेटा,दो भाई सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा,एएसपी आलोक शर्मा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीओपी अरविंदसिंह के मार्गदर्शन में सारंगपुर, पचोर और लीमाचैहान थाना के पुलिस बल ने गोलावाड़ी और खाराकुआं में दबिश देकर पांच आरोपितों को पकड़ा, जिनमें रुकसार पत्नी रईस, फारुख पुत्र उमरखां,उसका भाई जफर उर्फ राजूखां निवासी गोलावाड़ी,शमशादबी पत्नी स्व.फेजुल्ला, उसके बेटे हफीजुल्ला निवासी खाराकुआं सारंगपुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक लाख 5 हजार रुपए कीमती 35 ग्राम स्मैक, 33 हजार 550 रुपए कीमती तीन किलो 50 ग्राम गांजा जब्त किया।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा का कहना है कि सूचना मिली थी कि गोलावाड़ी क्षेत्र में कुछ लोग शाम 5 बजे एमडी ड्रग के टोकन देते है, इसके बाद तय किए गए स्थान से ड्रग की पुड़िया मिलती है। मुखबिर की सूचना पर 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ सुबह दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान सारंगपुर थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, लीमाचैहान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, पचोर से एसआई राहुल सेंधव, दीपक परमार, गुंजा, पीएल.ठाकरे, जीएस परस्ते, भंवरसिंह, एएसआई हरीनारायण यादव, रविप्रताप, प्रआर.सतीश, नवीन, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक