राजगढ़ःराज्यमंत्री पंवार और सांसद नागर ने रेल्वे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

राजगढ़ःराज्यमंत्री पंवार और सांसद नागर ने रेल्वे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

राजगढ़,23 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार और सांसद रोडमल नागर ने शुक्रवार को निर्माणाधीन ब्यावरा रेल्वे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता और निधारित समय सीमा पर जोर दिया।

राज्यमंत्री पंवार ने विशेष रुप से यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त वेटिंगरुम, स्वच्छ शौचालय, पेयजल सुविधा और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। मंत्री पंवार ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाए और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो साथ ही निर्धारित सयम सीमा में पूर्ण कार्य हो ताकि जनता को जल्द से जल्द सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर ने कहा कि देश भर के चुनिंदा स्टेशनों को योजना के तहत चयनित किया गया है, जिसमें ब्यावरा स्टेशन शामिल है। इस रेल्वे स्टेशन को जंक्शन के रुप में विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, रवि बड़ोने, इंदरसिंह लववंशी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक