राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक चालक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक चालक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़, 25 मई (हि.स.)। माचलपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ग्राम जैतपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिसे जिला चिकित्सायल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार ग्राम जैतपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक मांगीलाल (35) पुत्र बाबूलाल सौंधिया निवासी कुमड़ी थाना माचलपुर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है कि युवक शराब के नशे में गिरा और बोलने की स्थिति में नही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक