राजगढ़ःसेना के जवान के सूने घर से आभूषण सहित अन्य सामान चोरी

राजगढ़ःसेना के जवान के सूने घर से आभूषण सहित अन्य सामान चोरी

राजगढ़, 21 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया बाइपास स्थित अवधपुरी काॅलोनी में बने सेना के जवान के सूने घर में अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से दाखिल हुए और अल्मारी में रखे सोने-चांदी के गहने व एलसीडी,सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार लीलाबाई पत्नी रमेशचंद्र सौंधिया ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए, जो अल्मारी का लाॅक तोड़कर सोने के टाॅप्स, कान की बाली, चांदी के सिक्के, तीन पायजेब, एलसीडी, गैस सिलंेडर और इंडक्शन सहित जरुरी कागजात चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट, डाॅग स्क्वायड की मदद से पड़ताल शुरु की साथ ही आसपास के सीसीटीव्ही.केमरे खंगाले जा रहे है। बताया गया है कि फरियादिया का पति भारतीय सेना में कार्यरत है और वारदात के दौरान वह मायके गई थी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक