राजगढ़ः अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़ः अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़, 26 मई (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को ग्राम करेड़ी में रोड़ पर खड़े युवक को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी वहीं हाइवे स्थित जालपा मंदिर के सामने तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कुंडीबे निवासी सज्जनसिंह (40) पुत्र बीरमसिंह सौंधिया करेड़ी रोड़ पर खड़ा हुआ था तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक को गंभीर चोटें लगी, जिसे एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। वहीं हाइवे स्थित जापला माता मंदिर के सामने तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मंे बाइक चालक महेन्द्र(40)पुत्र हरनामसिंह गुर्जर निवासी तुलसीपुरा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक