राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। जिले के ब्यावरा, खिलचीपुर, सारंगपुर सहित अन्य क्षेत्रों में शनिवार दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। नौतपा एक दिन पहले हुई बारिश से जहां लोगों को तपन से राहत मिली है वहीं किसानों को भी फायदा मिला है। यह बारिश आगामी फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।
जिले के ब्यावरा शहर में दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरु हो गई, जो लगभग एक घंटा तक अनवरत जारी रही। वहीं शुक्रवार देर रात भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिले में दो-तीन पहले से ही शाम को मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने उमस और तेज धूप से राहत दी है। रविवार को नौतपा शुरु हो रहा है, जिसमें लगातार तापमान में वृद्वि देखने में आती है, ऐसे में एक दिन पहले हुई बारिश से जिलेवाासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक