राजगढ़, 23 मई (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावर स्थित घर में चार अज्ञात बदमाश गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात खिड़की के रास्ते दाखिल हुए और बाप-बेटी को चाकू से डरा-धमकाकर अल्मारी में रखे 28 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए, जो एक दिन पहले जमीन के पैसे लेकर आए थे। पुलिस ने शुक्रवार को मौका-मुआयना कर प्रकरण दर्ज किया और पड़ताल शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मंडावर निवासी पप्पू (38) पुत्र रामप्रसाद राठौर ने बताया कि शुक्रवार तड़के खिड़की के रास्ते चार अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हुए, खटपट की आवाज सुनकर बाप-बेटी जाग गए, बदमाशों ने चाकू से बाप-बेटी को धमकाया और अल्मारी में रखे 28 लाख 50 हजार रुपए चुराकर मौके से भाग गए। बताया गया है कि एक रोज पहले ही जमीन बेचने के पैसे लेकर आया था। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 331(4), 307 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज पड़ताल शुरु की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक