राजगढ़ः राजीनामा न करने की बात पर डंडों से मारपीट, चार घायल

राजगढ़ः राजीनामा न करने की बात पर डंडों से मारपीट, चार घायल

राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुरा में शनिवार सुबह पुराने केस में राजीनामा न करने की बात को लेकर गांव के चार लोगों ने डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसमें बाप-बेटों सहित चार घायल हो गए। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम चंदरपुरा निवासी बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि सुबह नदी से घर लौट रहा था तभी गांव का कमल सौंधिया मिला, जो कहने लगा कि तेरी बहू ने रिपोर्ट की है, उसमें राजीनाम कर ले, मना करने पर उसने गालियां देते हुए लकड़ी से मारपीट की, चिल्लाने पर बेटा विष्णू, भगवानसिंह और बहन लीलाबाई पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया तो लखन, रचना और इकलेश ने उनके साथ भी डंडों से मारपीट की। पुलिस ने मामले में कमल सौंधिया, लखन पुत्र मांगीलाल सौंधिया, रचना पति कमल सौंधिया और इकलेश पति लखन सौंधिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक