राजगढ़ में शिरगुल मंदिर परिसर में हुआ हवन, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर जताई खुशी

राजगढ़ में शिरगुल मंदिर परिसर में हुआ हवन, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर जताई खुशी

नाहन, 14 मई (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। इस ऐतिहासिक सैन्य सफलता को लेकर देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल है। इसी क्रम में सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र में भी पूर्व सैनिक संगठन और टैक्सी यूनियन ने मिलकर इस सफलता का जश्न धार्मिक और भावनात्मक रूप से मनाया।

राजगढ़ स्थित प्रसिद्ध शिरगुल देवता मंदिर परिसर में एक विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। यह हवन सेना की वीरता, ऑपरेशन की सफलता और देश की सीमाओं की रक्षा में लगे जवानों के लिए आभार और प्रार्थना स्वरूप आयोजित किया गया था।

इस आयोजन में पूर्व सैनिक संगठन की महिलाओं और टैक्सी यूनियन राजगढ़ के सदस्यों ने भाग लिया। हवन की अगुवाई सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेश चौहान, वायुसेना के सेवानिवृत्त सार्जेंट विनोद पुंडीर, और पूर्व सैनिक की पत्नी सरोज ठाकुर ने की।

आयोजन के दौरान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। सरोज ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के आरंभ होते ही सैनिक परिवारों की महिलाओं ने हनुमान चालीसा और शिव चालीसा का पाठ प्रारंभ कर दिया था और हवन का संकल्प लिया गया था, जो ऑपरेशन की सफलता के बाद आज पूर्ण हुआ।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन ने टैक्सी यूनियन राजगढ़ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किय, जिन्होंने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के लिए नि:शुल्क टैक्सी सेवा देने की घोषणा की थी।

पूर्व सैनिकों ने भारत सरकार और सेना के सभी अंगों को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि पाकिस्तान इस करारी कार्रवाई को वर्षों तक याद रखेगा

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator