राजौरी, 27 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बिजली गिरने से खानाबदोश परिवारों की 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधल उपजिला के ऊपरी इलाकों में तब हुई जब सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को तेज गड़गड़ाहट और ओलावृष्टि के साथ बिजली एक चरवाहे के शिविर पर गिरी। बुधल के तरगैन गांव के खानाबदोश परिवार अपने पशुओं के साथ हरियाली वाले चरागाहों की तलाश में मौसमी प्रवास के तहत ऊपरी इलाकों में चले गए थे और अपनी पारंपरिक प्रथा के अनुसार मार्ग टॉप के पास अपना शिविर स्थापित किया था।
बुधल भेड़ और पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जिन्होंने मुआवजे और पुनर्वास सहायता के लिए तत्काल अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता