राज्यपाल ने किया 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का टी-ऑफ कर शुभारंभ

राज्यपाल ने किया 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का टी-ऑफ कर शुभारंभ
20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बुजुर्ग गोल्फरों से मुलाकात करते राज्यपाल।

नैनीताल, 30 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार सुबह नैनीताल राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ टी-ऑफ कर किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर से रिकॉर्ड 177 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पहले दिन कुल पंजीकृत 177 गोल्फरों में से 6 महिला, 16 बच्चों तथा 46 सामान्य वर्ग के सहित 70 गोल्फरों ने भाग लिया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व ओलंपियन-ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे पद्मश्री जफर इकबाल सहित विभिन्न अंचलों से आये खिलाड़ियों और स्कूली विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स खेल, प्रकृति और आत्मिक शांति का अनूठा संगम है, जहां खेलना अपने आप में एक अलग अनुभव है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 6 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिससे इसकी विविधता और आकर्षण बढ़ा है।

राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि ‘फिट इंडिया’ व ‘खेलो इंडिया’ जैसी राष्ट्रीय पहलों का प्रभावी मंच भी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए बर्ड वॉचिंग सत्र में यहां 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां देखी गईं, जो इस गोल्फ कोर्स की जैव विविधता को दर्शाती हैं। उन्होंने देश-विदेश से खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता व पर्यटन स्थलों का आनंद लेने का आह्वान भी किया। शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, मंडलायुक्त दीपक रावत, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के अध्यक्ष मेजर जनरल संजय पुरी, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कप्तान सेवानिवृत्त कर्नल) विवेक भट्ट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, प्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं गोल्फर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator