


अयोध्या, 12 मई (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाैरव ग्रोवर द्वारा श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर परिसर के सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे ब्रीफिंग की गयी।
आतंकी खतरे के साथ समय-समय पर श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के नियंत्रण की भी तैयारी की गई।सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एस एस पी ने अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर परिसर के सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में ब्रीफिंग की तथा श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर परिसर का स्थलीय भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय