हमीरपुर 22 मई (हि.स.)। बिवांर थाना क्षेत्र के रतौली गांव निवासी निर्भय ने गांव के भगवान राम मंदिर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लिखकर गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा ने युवक के खिलाफ धारा 352, 351 (3) के तहत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा