अयोध्या, 14 मई (हि.स.)। भदरी राजघराने के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उपाख्य राजा भैया (कुंडा, प्रतापगढ़) बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे। तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ट्रस्ट की ओर से दर्शन सहयोगी रजनीश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने बुधवार को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय