जम्मू, 15 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज चीन, पाकिस्तान और तुर्की के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और इन देशों के खिलाफ पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने की।
राकेश बजरंगी ने कहा कि भारत-पाक युद्ध के दौरान चीन और तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि भारत में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में इस्तेमाल हुए ड्रोन तुर्की में निर्मित थे। उन्होंने तुर्की की निंदा करते हुए कहा कि 2023 में आए भूकंप के समय भारत ने ‘मिशन दोस्त’ के तहत सबसे पहले मदद भेजी लेकिन तुर्की ने बदले में भारत के पीठ में छुरा घोंपा।
बजरंगी ने देशवासियों से चीन और तुर्की के पूर्ण बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि कोई भी भारतीय तुर्की यात्रा न करे और न ही तुर्की के उत्पाद खरीदे। उन्होंने मुंबई के व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले तुर्की के सेब का बहिष्कार किया।
उन्होंने मांग की कि तुर्की निर्मित कालीन, मिट्टी के बर्तन और मार्बल का भी देशभर में बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि चीन या तुर्की का कोई भी सामान खरीदने का मतलब है पाकिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करना क्योंकि ये दोनों देश पाकिस्तान को समर्थन देते हैं।
राकेश बजरंगी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जो देश युद्ध के समय पाकिस्तान के साथ खड़े थे, उनके सभी उत्पादों पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाए।
प्रदर्शन के दौरान भानु शर्मा, बलबीर, अभिरूद, जतिन, दिवांशु, कन्हैया, राजा और गणेश समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता