राेहतक में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश

गोहाना-जींद के आउटर बाईपास पर हुई मुठभेड़, दोनों बदमाशों पर पहले ही दर्ज है कई मामले

रोहतक, 27 मई (हि.स.)। गोहाना-जींद बाईपास पर अल सुबह बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है और उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

अब पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कई मामलों में नामजद बदमाश गांव पौली निवासी पूरण व खैरेंटी निवासी अमन मोटरसाईकिल पर सवार होकर गोहाना-जींद बाईपास से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे है।

सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा दो ने नाकेबंदी कर दी और अलग-अलग टीमों को अलर्ट कर दिया। इसी दौरान गोहाना जींद बाईपास पर पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रुकने को ईशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों की पहचान पूरण व अमन के रुप में हुई। अपराध जांच शाखा प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज है और हाल ही में उन्हें महम के समीप एक शराब के ठेके पर भी फायरिंग की थी। पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी।

——

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

administrator