– महिला सम्मेलन की तैयारियाँ तत्काल शुरू करें – कलेक्टर
रीवा, 31 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगामी 4 जून को रीवा जिले का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री मनगवां विधानसभा क्षेत्र के गंगेव में आयोजित महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल गंगेव स्टेडियम का भ्रमण करके दौरे के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 4 जून को गंगेव आएंगे। महिला स्वसहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होने के साथ मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सम्मेलन की तैयारियाँ तत्काल शुरू कर दें। उन्होंने मंच व्यवस्था, महिलाओं के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, साउंड सिस्टम और प्रकाश व्यवस्था तथा दौरे से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार सुमित गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्राची चौबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर