प्रयागराज, 21 मई (हि.स.)। रेनू पुष्कर छिब्बर ने महानिरीक्षक आईजी, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार बुधवार को ग्रहण किया।
रेनू पुष्कर 1994 बैच की अधिकारी हैं और मूलरूप से लखनऊ की निवासी हैं। रेनू पुष्कर छिब्बर वर्ष 2022 में महानिरीक्षक आईजी पद पर पदोन्नत होने के उपरान्त डीएफसीसीआईएल नई दिल्ली में महाप्रबन्धक के पद पर कार्य किया। इसके पूर्व उन्होंने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है। रेनू पुष्कर की पहचान प्रारम्भ से ही आरपीएफ की तेज तर्रार अधिकारी के रूप में रही है।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि महानिदेशक आरपीएफ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा महानिरीक्षक आईजी अमिय नन्दन सिन्हा को महाकुम्भ-2025 में उनके किये गये कठिन परिश्रम के कारण एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी प्रदान की गयी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र