रेवाड़ीः सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान की मौत

रेवाड़ी, 17 मई (हि.स.)। रेवाड़ी-नारनौल मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। गांव माजरा बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट बस सवारियों को उतारने के लिए रुकी थी जिसको तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवारियों को चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों ने कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कुंड चौकी पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक प्राइवेट बस रेवाड़ी से नारनौल की ओर जा रही थी। गांव माजरा भालकी के बस स्टैंड पर बस सवारियों को उतारने के लिए रुकी थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में 25 वर्षीय अतुल की मौतू हो गई। वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत था। अतुल अपनी ड्यूटी समाप्त कर राजस्थान के हुडिया जैतपुर स्थित अपने गांव लौट रहा था। अतुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। अतुल का एक छोटा बेटा भी है। पुलिस ने अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator