लखनऊ, 29 मई(हि.स.)। आबकारी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल की मौजूदगी में रैपिस्कैन एवं विडेरे नामक दो प्रमुख तकनीकी कम्पनियों ने अपने-अपने हैंडहेल्ड एक्स-रे उपकरणों का प्रस्तुतिकरण एवं प्रदर्शन किया। प्रवर्तन कार्यों में अत्याधुनिक तकनीक के समावेशन की दिशा में यह एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
लखनऊ में आबकारी विभाग की बैठक में दोनों प्रमुख तकनीकी कम्पनियों रैपिस्कैन एवं विडेरे ने एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन (पीपीटी) दिया। जिसमें उनकी तकनीक, कार्यप्रणाली तथा उपकरणों की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। इसके उपरांत, दोनों कम्पनियों द्वारा दिए गए स्थलीय प्रदर्शन (फील्ड डेमोस्ट्रेशन) का परीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि दोनों कम्पनियों के हैंडहेल्ड एक्स-रे उपकरणों का प्रस्तुतिकरण एवं प्रदर्शन देखा गया है। हमारा उद्देश्य ऐसी तकनीक को अपनाना है, जो न केवल प्रभावी हो बल्कि लागत के लिहाज से भी व्यावहारिक हो। भविष्य में आबकारी विभाग और भी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा। प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक सशक्त करने के लिए इन उपकरणों को देखा जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र