रोहतक, 13 मई (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने मंगलवार को एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरे का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता, अनुशासन और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने जाट कालेज तथा वैश्य कॉलेज के परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
प्रो. तनेजा ने कहा कि एमडीयू परीक्षा की शुचिता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देता है। परीक्षाएं विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी होती हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित साधनों की कोई जगह नहीं हो सकती। जाट कॉलेज में प्राचार्या डा. शबनम राठी ने परीक्षा व्यवस्था बारे जानकारी दी।
वैश्य कॉलेज में प्राचार्य डा. संजय गुप्ता ने परीक्षा व्यवस्था बारे जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक ने इस दौरान परीक्षा कमरों की विजिट की और परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें परीक्षा संचालन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एमडीयू के जनसंपर्क अधिकारी पंकज नैन साथ रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल