लक्ष्मण नारंग को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लक्ष्मण नारंग को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर, 27 मई (हि.स.)। वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व पार्षद और सिंधी समाज के नेता रहे लक्ष्मण नारंग के घर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गोरक्षपीठ के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले लक्ष्मण नारंग का विगत दिनों निधन हो गया था। गोरखपुर प्रवास के दौरान मंगलवार दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गोरखनाथ मोहल्ले स्थित आवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय नारंग के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस दी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

administrator