लक्सर क्षेत्र के प्राचीन सरोवर की उपेक्षा से बढ़ा जलभराव संकट, ग्रामीणों में आक्रोश

लक्सर क्षेत्र के प्राचीन सरोवर की उपेक्षा से बढ़ा जलभराव संकट, ग्रामीणों में आक्रोश
गंदगी से पटा सरोवर

-नहीं रेंग रही जन प्रतिनिधियों के कान पर जूं, गंदगी का गंभीर संकट

हरिद्वार, 21 मई (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में स्थित प्राचीन सरोवर की उपेक्षा अब ग्रामीणों के लिए जलभराव और गंदगी का गंभीर संकट बन गई है। यह सरोवर गांव की मुख्य जल निकासी व्यवस्था का केंद्र है, लेकिन वर्षों से सफाई और जीर्णोद्धार न होने के चलते इसका पानी अब सड़कों और गलियों में फैलने लगा है। बरसात से पहले भी गांव की हालत बिगड़ चुकी है और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की उपेक्षा के चलते घरों और दुकानों के सामने जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत कराया, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।

मनव्वर अली, प्रेमचंद, खुर्शीद, जाकिर अली, दिलशाद, सलीम खान, अमजद, सनव्वार, सलमान, सहदेव, ओमपाल, अकबर, मेहरबान समेत कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब की एक तरफ कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जबकि दूसरी ओर साफ-सफाई के अभाव में दूषित पानी गांव की गलियों और मार्ग तक फैल जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी के चलते मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को जलभराव से होकर रोजाना गुजरना पड़ता है, जिससे उनका जीवन दुश्वार हो गया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि तालाब की जल्द से जल्द सफाई कराएं, अवैध कब्जों को हटाया जाए और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

ग्राम प्रधान इस्तकार मलिक ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत को दिया गया था। उन्होंने अपनी निधि से तालाब के साफ-सफाई का कार्य करने की बात कही थी, जो आज तक नहीं हुआ है। विधायक जी को कई बार बोल दिया गया है। रही बात अतिक्रमण करने की तो उसके लिए प्रशासन को लेटर लिखा जा चुका है और कल प्रशासन की टीम अतिक्रमण किये गए जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator