लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल

फिरोजाबाद, 21 मई (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां की मौत हो गई। जबकि बेटा घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव कन्हहुपुर निवासी अंकित कुमार अपनी मां सुमन पत्नी सर्वेश को मोटरसाइकिल पर बैठाकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से किसी कार्य से आगरा जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे जैसे ही एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा अंकित घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल अंकित को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस ने मृतका सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है हादसा करने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

administrator