लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार किया

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार किया

लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। मदेयगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वह पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम काे पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 27 मई को नया पक्का पुल के पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले मजदूर की मासूम बेटी से दुष्कर्म की घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए एसीपी महानगर के नेतृत्व में तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुट गईं।

पुलिस देर रात को रघुवंशी ढाल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से अपनी बाइक को बंधा ढाल पर नीचे की तरफ मोड़कर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अभियुक्त की पहचान सीतापुर के कमियापुर निवासी कमल किशोर उर्फ भद्दर के रूप में हुई है। आरोपित मजदूर का पड़ोसी है। उसके पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस मोटरसाईकिल बरामद हुई है। पुलिस आरोपित के खिलाफ आगे कार्रवाई में जुट गई।

———–

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

administrator