लखनऊ में युवक ने भाई की धारदार हथियार से की हत्या

लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने पिता और भाई को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोमतीनगर के विराम खंड 2 में रहने वाले बाबूलाल (27) सब्जी विक्रेता थे। मंगलवार को किसी बात को लेकर उनके भाई का सनी से झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते दोनों में कहासुनी हो गई और मारपीट हो गई। इसी बीच सनी ने धारदार हथियार से उनके गले पर हमला कर दिया, जिसमें बाबूलाल की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या के मामले में थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने सनी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। परिजन इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में सनी ने भाई बाबूलाल की हत्या की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के पहलू पर जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

administrator