लालढांग क्षेत्र में हुआ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन

लालढांग क्षेत्र में हुआ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में आदर्श युवा समिति, हरिद्वार द्वारा संचालित जनजाति विकास निधि परियोजना के अंतर्गत लालढांग क्षेत्र के रसुलपुर मिठीबेरी में एक वृहद स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

शिविर की विशेष बात यह रही कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से नेत्र जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे कई ग्रामीणों की आंखों की बीमारियों की पहचान और आवश्यक परामर्श संभव हो पाया। 8 लोगों को मोतियाबिंद की पुष्टि के पश्चात उनको आपरेशन हेतु हंस आई हास्पिटल रेफर किया गया। जहां सभी का निशुल्क उपचार होगा।

विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य बुखार और संक्रमण, त्वचा रोग, पेट संबंधी समस्याएं जोड़ों का दर्द, आदि की जांच की गई तथा निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई को लेकर विशेषज्ञों द्वारा समुदाय को जागरूक किया गया, जिसमें हाथ धोने की विधि, स्वच्छ पेयजल का महत्व बताया गया।

आयोजक संस्था के सचिव दलमीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता, विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में, एक बड़ी चुनौती है। हमारा प्रयास है कि हम इन दूरस्थ समुदायों को जागरूक बनाएं और उन्हें आवश्यक सेवाएं सुलभ कराएं। हम नाबार्ड, हंस फाउंडेशन और विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के आभारी हैं, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया।

इस अवसर पर आयोजक संस्था से परियोजना समन्वयक विपिन सिंह, पवन सैनी, रंजन कुमार, सौरभ रिखरा, ज्योति, रेखा रानी, सुनिता, सीमा, मानस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator