वक्फ की जमीन पर कब्जाधारियों के पैरों के नीचे से खिसक रही जमीन
झांसी, 28 मई (हि.स.)। वक्फ संशोधन बिल के पास होने से केवल उन्हें तकलीफ हो रही है जो माफिया हैं, वक्फ की जमीन पर कब्जा किए हैं। अब उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है । इसलिए वह विरोध कर रहे। जबकि वक्फ संशोधन बिल गरीब मुस्लिम व अल्प संख्यक समाज के हित में है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं के साथ बैठक और सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने झांसी आए उत्तर प्रदेश सरकार के वक्फ बोर्ड के निदेशक गुलाम मुहम्मद का। वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे।
बुधवार को झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वक्फ बोर्ड निदेशक गुलाम मुहम्मद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिया नंबर नौ गंगाराम कुशवाह के आवास तथा आईटीआई स्थित कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। साथ ही वह भाजपा के कार्यकताओं के साथ समीक्षा करेंगे। वहीं उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ संशोधन बिल पास होने से गरीब मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के लोगों का कल्याण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर अल्पसंख्यक समाज भाजपा से जुड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि संशोधन बिल पास होने का सिर्फ वही लोग विरोध कर रहे है जिन्होंने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे कर लिए, माफिया हैं। अब उन्हें लग रहा है कि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है, इसलिए वह वक्फ का विरोध कर रहे है। क्योंकि उन्होंने अपने समय में गरीब के कल्याण का कोई कार्य नहीं किया। न ही कोई योजनाएं चलाई। मेडिकल, हॉस्पिटल, कॉलेज व स्कूल आदि कुछ नहीं दिए। ऐसे लोग ही अब विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार की लाभकारी योजनाएं लोगों को मिल रही है। इससे अल्पसंख्यक समाज हो या अन्य कोई भी समाज,सभी भाजपा से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड विभाग के अधिकारियों से समीक्षा कर वक्फ की जमीनों के संबंध में जानकारी लेंगे। वहीं उपस्थित लोगों ने उनका हार माला पहनाकर स्वागत किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया