संभल, 29 मई (हि.स.)। सेना अपना काम कर रही, सामने वाले की बैचेनी बता रही सेना ने क्या किया। वर्तमान युग मिसाइल और ड्रोन का है बंदूक का नहीं। यह बातें गुरुवार को जनपद संभल के चंदौसी में केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही सशक्तिकरण हेतु सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
संभल की चंदौसी में आज बदायूं रोड पर स्थित निजी रिसॉर्ट में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों का वितरण किया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत हमारे देश के जो आकांक्षी ब्लॉक हैं ऐसे 75 आकांक्षी ब्लॉकों का चयन किया गया है 75 स्थानों पर मंत्रालय के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण करने का एक कैंप रखा गया है आज चंदौसी में और तमिलनाडु में दो स्थानों पर रखा गया है।
वहीं आपरेशन सिंदूर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सेना अपना काम कर रही, सामने वाले की बैचेनी बता रही सेना ने क्या किया। वहीं केंद्र सरकार द्वारा घर-घर सिंदूर भेजने की योजना पर उन्होंने कहा कि शांभाजी नगर की महिलाओं ने सिंदूर की डिबिया देकर किया था ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान, आगे राहुल गांधी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युग मिसाइल और ड्रोन का है बंदूक का नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल