मीरजापुर, 24 मई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सरदारपुर नौगवां गांव निवासी वीरेंद्र कुमार कोल (28)के रूप में हुई है।
मृतक युवक देर रात करीब एक बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी महुअट गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक वीरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बरौंधा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक अपने गांव में ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मृतक के भाई लवकुश कोल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
—————–
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा