वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

औरैया, 17 मई (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बहन के ससुर के साथ जा रहे भाई की माेटर साइकिल में शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने

टक्कर मार दी। हादसे में उसकी माैत हाे गई, जबकि ससुर घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए कार्रवाई

की।

अछल्दा थाना अंतर्गत बघईपुर निवासी धर्मवीर (27) पुत्र महेश चंद्र अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहियापुर में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। शनिवार काे बहन के ससुर धर्मपाल के साथ धर्मवीर अपनी मोटर साईकिल से दोस्त को दिल्ली जाने के लिए बस पर बैठाने के लिए महेवा गया था। वापस लाैटते समय देर रात्रि अनंतराम फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर पहुंचने पर किसी वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।हादसे में दाेनाें घायल हाे गए। सूचना पर पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने हाइवे स्टाॅफ के साथ एंबुलेंस से घायलाें काे अजीतमल

सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बहन के ससुर काे प्राथमिक उपचार कराया।

चौकी प्रभारी ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

——————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

administrator