विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक संपन्न

ईटानगर, 6 मई (हि.स)। अरुणाचल प्रदेश की 8वीं विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक आज विधान सभा कि उपसभापति कारदो न्यिग्योर की अध्यक्षता में हुई, जो विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष भी हैं। बैठक के दौरान, समिति ने 8-बामांग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा सदस्य कुमार वाई द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर, रूपा सर्कल के ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता एनएल कामिन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। समिति ने दोनों पक्षों को विस्तार से सुना। विशेषाधिकार समिति अब आरोपों की जांच कर रही है और अगर आरोप साबित हो जाने से भारत के संविधान के अनुच्छेद 194 के तहत अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी। बैठक में विशेषाधिकार समिति के सदस्यों में विधायक चाउ ज़िंगनू नामचूम, विधायक पुइन्यो अपुम, विधायक हायेंग मंगफी, विधायक हागे अप्पा, महाधिवक्ता इंद्रनील चौधरी, सचिव तदार मीना और अतिरिक्त सचिव अगाब मोसांग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

administrator