विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा का निशाना: कहा– अंता विधायक की सदस्यता खत्म करने की फाइल जानबूझकर लटकाई जा रही

विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा का निशाना: कहा– अंता विधायक की सदस्यता खत्म करने की फाइल जानबूझकर लटकाई जा रही

सीकर, 15 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता से विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई में देरी को लेकर विधानसभा स्पीकर पर सीधा निशाना साधा है। सीकर जिले के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि कंवरलाल मीणा के मामले में एक महीने से कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह फाइल जानबूझकर लटकाई जा रही है, जबकि यह मामला 24 घंटे में निपटाया जा सकता था। विधानसभा अध्यक्ष इस फाइल को इधर-उधर घुमा रहे हैं।

डोटासरा ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता मात्र 24 घंटे में रद्द कर दी गई और 15 दिन में उनका सरकारी मकान भी खाली करवा लिया गया। लेकिन, यहां एक महीने से सिर्फ चुप्पी और टालमटोल हो रही है।

डोटासरा ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की पहली महिला ब्रिगेडियर सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बयान पर तुरंत गिरफ्तारी और बर्खास्तगी होनी चाहिए थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एमपी हाईकोर्ट ने रात में कोर्ट खोलकर केस दर्ज करने का आदेश दिया, फिर भी अब तक सिर्फ चुप्पी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

administrator