विवाहिता का तालाब में मिला शव

विवाहिता का तालाब में मिला शव

बाराबंकी, 28 मई (हि.स.)। सिद्धौर कस्बे में ब्लॉक मोड़ के सामने स्थित तालाब में बुधवार काे एक विवाहिता का शव मिला है। मृतका की पहचान निशा (23) के रूप में हुई है। वह मोहल्ला पश्चिम कटरा नगर पंचायत सिद्धौर निवासी छोटे लाल यादव की पुत्री थी।

स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और सिद्धौर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया और

पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

मृतका के परिजनों का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

administrator