बिजनौर, 31 मई (हि.स.)। जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता सुक्खे खान ने सुसरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता सुक्खे खान ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शमा की शादी 21 फरवरी 2021 को बास्टा निवासी नदीम पुत्र सरफराज के साथ की थी। शादी में अपनी क्षमता अनुसार सभी सामान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति नदीम, उसकी बहन रुबीना, देवर सलमान और ससुर सरफराज, सास खेरुलनिशा दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे। 29 मई की सुबह मृतका की छोटी बहन ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की हालत खराब है। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो मृतका की हालत गंभीर थी। उसे पहले ग्राम स्याऊ स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर किया । मृतका के पिता का कहना था कि उसकी सास और ननद ने उसके हाथ-पैर पकड़े और ससुर ने उसे जहर दिया। मेरठ के अस्पताल में महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नदीम, उसकी बहन रुबीना, देवर सलमान, ससुर सरफराज और सास खेरुलनिशा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंच गया, जहां परिजनों का बुरा हाल है। नमाज के बाद मृतका को सुपुर्द ए खाक (दफन) किया जायेगा। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र