चंडीगढ़, 12 मई (हि.स.)। भारत – पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण पिछले पांच दिन से अमृतसर में फंसे विदेशी तथा स्वदेशी पर्यटकों को सोमवार को दिल्ली रवाना किया गया। पांच दिन से यहां फंसे इन पर्यटकाें काे दिल्ली पहुंचाने के लिए रेलवे ने
विशेष ट्रेन वंदे भारत चलाई है।
अमृतसर में रोजाना हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यह पर्यटक दरबार साहिब, जलियांवाला बाग के अलावा अटारी बार्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने जाते हैं। 6 मई को भी भारी संख्या में पर्यटक अमृतसर आए हुए थे। 7 मई की शाम भारत-पाक विवाद के चलते यहां रिट्रीट सेरमेनी बंद कर दी गई थी। जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक अमृतसर में ही फंस गए। तनाव बढ़ऩे के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों को अमृतसर की सराय व अन्य स्थानों पर रोक दिया गया। हालात सामान्य होने के बाद सोमवार को अमृतसर से वन वे रिजर्वड वंदे भारत स्पेशल ट्रेन से चलाई गई। यह विशेष ट्रेन पर्यटकों को लेकर शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।
अमृतसर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेन का प्रबंध किया गया। इस ट्रेन में कई देशी-विदेशी पर्यटक अमृतसर से दिल्ली के रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में अमृतसर में फंसे हुए लगभग सभी पर्यटक दिल्ली जा चुके हैं। दिल्ली से वह अपने-अपने गंतव्य की तरफ रवाना होंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा