–पत्रकार की भूमिका हमारे राष्ट्र व समाज की दिशा तय करती है : तपन
मुरादाबाद, 26 मई (हि.स.)। राष्ट्र और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए। व्यक्तिगत हित के लिए पत्रकारिता करने वाले कभी सफल पत्रकार नहीं बन सकते। पत्रकार को अपनी भूमिका शत-प्रतिशत निष्पक्ष रखनी होगी। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार व टीवी 9 के कंसल्टिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने आज मुरादाबाद में विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती के उपलक्ष्य में समकालीन पत्रकारिता : राष्ट्रीय सरोकार विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता कहीं।
सिविल लाइन स्थित डीएमआर हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख तपन ने प्रसून जोशी की इन पंक्तियों के साथ अपनी बात प्रारम्भ की कि देश से है प्यार तू हर पल यह करना चाहिए मैं रहूं या ना रहूं भारत रहना चाहिए, यह भारत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार की भूमिका हमारे राष्ट्र हमारे समाज की दिशा को तय करने का काम करती है। एक व्यक्ति जो ऐसा है जिसकी कहीं पहुंच नहीं है, जिसकी पकड़ किसी विशेष व्यक्ति या पद पर नहीं है, उसकी बात को सत्ता में बैठे लोगों शासन और समाज के बीच ले जाने का काम पत्रकार का है। पत्रकार एक ऐसा व्यक्तित्व है जो समाज के लिए राष्ट्र के लिए प्रतिफल प्रतिदिन चिंतन करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार है। इस चौथे स्तम्भ को शक्तिशाली होना चाहिए। जब यह शक्तिशाली होगा तभी हमारा भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ मंजेश राठी ने कहा कि यदि व्यक्ति का मस्तिष्क स्वस्थ होगा, व्यक्ति प्रसन्नचित होगा तो वह अपने जिस क्षेत्र में भी कार्य करेगा वह उत्तम कार्य करेगा। इसलिए हमें अपने स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि हम स्वस्थ होंगे तभी हम राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरणा प्राप्त करेंगे।
महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी ने अंत में सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक महानगर सह प्रचार प्रमुख डॉ राजेश कुमार रहे तथा संचालन मेजर राजीव ढल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमिताभ अग्निहोत्री, मुख्य अतिथि तपन व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मंजेश राठी को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्मृति चिन्ह के रूप में नारद पुराण भेंट की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक प्रमुख पवन जैन, महानगर संघ चालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर प्रचारक रोहित मुखिया, प्रमोद जोशी, दीपक, सुभाष स्पर्श गुप्ता, राकेश कुमार मिश्रा, भूपेंद्र कालरा, नवनीत शर्मा, सचिन गुप्ता, मनोज सक्सेना, हरिमोहन गुप्ता, डॉ सतवीर सिंह, अनमोल कट्टा, रतनलाल लोधी, रोहित कुमार, सफल आदि के साथ अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल