शनि जन्मोत्सव पर संत यात्रा निकली, धर्म जागरण का संदेश

शनि जन्मोत्सव पर संत यात्रा निकली, धर्म जागरण का संदेश

– नगर में हुआ स्वागत

मीरजापुर, 28 मई (हि.स.)। बुधवार को श्रीश्री शनि महराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में धर्म और आस्था से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला। संत समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

यह आध्यात्मिक यात्रा इमलहा स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर नाथ महादेव मंदिर, दक्षिण फाटक, पानदरिवा, गुरहट्टी, मुकेरी बाजार तथा लालडिग्गी होते हुए पुनः विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर सम्पन्न हुई। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संतों का स्वागत किया।

यात्रा के समापन पर संतों का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात पूज्य निर्मल दास जी महाराज ने सभी संतों को ससम्मान प्रसाद ग्रहण कराया और बिदा किया। आयोजन में आध्यात्मिक गरिमा के साथ सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। संत समाज के कोतवाल रामचंद्र दास जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म की ज्योति जलाने का कार्य संत समाज कर रहा है। संत ही हैं जो हिंदू समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल द्वारा किया गया, जिसमें युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस दौरान रघुनाथ महाराज, मुरारी दास, सुस्तराम, पवनानंद, दिवाकर, बबलू दास, निरंजन, विष्णु, संजीव, राजाराम सहित अनेक संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator