झांसी, 26 मई (हि.स.)। रक्सा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक मजदूर की खून से लथपथ लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त उसके पड़ोसी ने की। आसपास पड़ी शराब की खाली बोतलें और खून से सना पत्थर हत्या की कहानी बयां करता दिखा कि शराब पार्टी में विवाद के बाद घटना कारित की गई है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मप्र के ग्राम कटीली हाल निवासी प्रेमनगर नगरा शशि रक्सा थाना क्षेत्र की सीमा में मजदूरी का कार्य करता था। आज तड़के उसका शव खून से लथपथ आठोंदना से प्रेमनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क और नहर के किनारे मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने माैके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। मुकदमा दर्ज कर घटना के कारणाें का पता लगाने के साथ ही हत्याकारित करने वालाें की तलाश शुरू कर दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया